पाकिस्तान के पड़ोसी देश में 70 फीसदी सांसद कोरोना की चपेट में, पिछले 24 घंटे में 172 नए केस | 70 percent of Afghanistan MPs infected with Corona virus

पाकिस्तान के पड़ोसी देश में 70 फीसदी सांसद कोरोना की चपेट में, पिछले 24 घंटे में 172 नए केस

पाकिस्तान के पड़ोसी देश में 70 फीसदी सांसद कोरोना की चपेट में, पिछले 24 घंटे में 172 नए केस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: July 13, 2020 10:35 am IST

काबुल। पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रहा है। तेजी से आम नागरिकों के साथ नेता, अभिनेताओं सहित बड़ी ​हस्तियां भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। पाकिस्तान के पड़ोसी देश अफगानिस्तान से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां 60 से 70 फीसदी सांसद कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

Read More News: राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर गहराया संकट, बैठक से पहले विधायकों को व्हिप जारी

हालांकि राहत की खबर यह है कि इनमें से कुछ ठीक भी हो चुके हैं। टोलो संवाद समिति ने संसद के हवाले से यह जानकारी दी है। हेरात प्रांत की सांसद सिमिन बरक़ज़ई के अनुसार देश में कई सारे नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं और उनमें से अधिकतर का स्वास्थ्य ठीक हो गया है लेकिन अभी भी कई नेता क्वारंटाइन में हैं।

Read More News: पायलट से सियासी सहानभूति, मध्यप्रदेश की राह पर राजस्थान की 

बता दें कि अफगानिस्तान में कोरोना के अब तक कुल 34,366 मामले सामने आए हैं। इनमें से 994 लोगों की मौत हो गई है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 172 नए मामलों की पहचान हुई है। वहीं सांसदों के पॉजिटिव पाए जाने को लेकर बरकजई ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जो भी सांसद या नेता जो क्वारंटाइन में हैं, अब तक ठीक हो गए है और जल्द संसद से जुड़ेंगे।’

Read More News: प्रदेश की राजधानी सहित तीन शहरों में मिले 287 कोरोना मरीज, 24 घंटों में 14 की मौत