दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा में 1 इनामी सहित 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। माओवादियों ने तीन हथियार और तीन आईईडी लेकर टेटम कैंप में एसपी और एएसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है।
पढ़ें- सीएम भूपेश ने 23 नई तहसीलों का किया शुभारंभ, बोले- राजस्व के कामकाज…
बता दें नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबल लगातार चला रहे आॉपरेशंस से माओवादी दबाव में हैं। फोर्स के एनकाउंटर में कई नक्सली मारे जा चुके हैं।जवानों की कार्रवाई से दबाव में आने के साथ माओवादी सरकार की पुनर्वास नीति से भी काफी प्रभावित हैं।
पढ़ें- महिला ने युवक पर लगाया रेप का आरोप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर …
नक्सल अब हथियार डालकर समाज की मुख्यधार में जुड़कर आम लोगों की तरह जीवनयापन भी कर रहे हैं। सरकार ने उन्हें नौकरी के साथ मान-सम्मान भी दे रही है।
Follow us on your favorite platform: