10 करोड़ की सट्टा पट्टी के साथ IPL सट्टा के 7 मास्टर माइंड गिरफ्तार, सायबर सेल को मिली बड़ी सफलता | 7 masterminds of IPL betting arrested with betting of Rs 10 crore, cyber cell gets huge success

10 करोड़ की सट्टा पट्टी के साथ IPL सट्टा के 7 मास्टर माइंड गिरफ्तार, सायबर सेल को मिली बड़ी सफलता

10 करोड़ की सट्टा पट्टी के साथ IPL सट्टा के 7 मास्टर माइंड गिरफ्तार, सायबर सेल को मिली बड़ी सफलता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: September 24, 2020 12:08 pm IST

रायपुर। IPL को लेकर जहां खिलाड़ियों के बीच खेल का उत्साह है, वहीं आईपीएल पर सट्टा खिलाने वाले सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं, इसी मामले में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, IPL सट्टा के 7 मास्टर माइंड सटोरिये गिरफ्तार किए गए हैं। इन लोगों के पास से 10 करोड़ से ज्यादा का सट्टापट्टी बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें: NSS पुरस्कार समारोह में वर्चुअल रूप से शामिल हुई राज्यपाल अनुसुइया उइके, छत्तीसगढ़ से दो श्रेष्ठ स्वयंसेवकों को मिला सम्मान

मप्र के कान्हा नेशनल पार्क से ये सभी फरार हुए थे, सायबर सेल की टीम की दबिश से पहले ही ये सभी फरार हो गए थे, वापस रायपुर आते हुए 2 गाड़ियों में पकड़ा गया है, इन लोगों के पास से 10 करोड़ से ज्यादा का सट्टापट्टी बरामद किया गया है, वहीं 8 मोबाइल 1 कम्प्यूटर समेत 2 कार भी बरामद हुईं हैं। सायबर सेल टीम की कार्रवाई में यह सफलता मिली है, फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है।

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले सुरेंद्र चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी, …

 
Flowers