रायपुर: बीजापुर जिले के तर्रेम में शनिवार को हुई नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं और 30 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायल जवानों में 7 गंभीर को उपचार के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर लाया जा रहा है। वहीं, इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
धरमलाल कौशिक ने कहा है कि बीजापुर में नक्सली हमले में जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। ठोस नीति बनाकर आर-पार की लड़ाई लड़ने की जरूरत है, लेकिन सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को भगवान भरोसे छोड़कर असम चुनाव में व्यस्त है। मुख्यमंत्री को सारे काम छोड़ कर छत्तीसगढ़ आकर मीटिंग लेना चाहिए।
बता दें कि मुठभेड़ में शहीद 20 जवानों को बीजापुर लाया गया है। सभी शहीदों को MI-17 हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय लाया गया है। बताया जा रहा है कि सभी जवानों को पीएम होने के बाद यहां से ही परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Read More: हॉस्पिटल में भीषण आग, 6 मरीज झुलसे, सीएम ने ट्वीट कर दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी