डिंडौरी में 7 तो रीवा में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या | 7 in Dindori and 2 new Corona positive patients in Rewa Number of infected is increasing continuously in Madhya Pradesh

डिंडौरी में 7 तो रीवा में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

डिंडौरी में 7 तो रीवा में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: May 25, 2020 3:50 am IST

डिंडौरी / रीवा । डिंडौरी में कोरोना के 7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह ने नए मामलों की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए संकेत, अगस्त से पहले शुरू कर सकते हैं…

वहीं रीवा जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। देर रात 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रीवा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है।

ये भी पढ़ें-  पालघर के बाद अब नांदेड़ में साधु की बेरहमी से हत्या, शव ठिकाने लगान.

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67 सौ के पार हो गई है। अब तक 6 हजार 730 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 297 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 3 हजार 422 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।

प्रदेश में अब भी 2 हजार 967 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में है, यहां अब तक 3 हजार 8 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 114 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, हालांकि 14 सौ 12 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

प्रदेश में दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है, यहां एक हजार 241 कुल पॉजिटिव हैं, जिनमें से 788 मरीज ठीक हुए हैं, भोपाल में 45 लोगों ने जान गंवाई है। प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद तीसरे नंबर पर उज्जैन है, यहां अब तक 575 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 53 मरीजों की मौत हुई है। बुरहानपुर में 272 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए, जिसमें 13 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं खंडवा में 229, जबलपुर में 212, खरगोन में 118, धार में 111 मरीज अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।