रायपुर। राजधानी के सेजबहार इलाके के कांदुल में अवैध प्लाटिंग करने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राजस्व विभाग की टीम ने अवैध निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने से पहले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की है।
ये भी पढ़ें- पुलिस अलर्ट होती तो बच जाती जान! राजधानी में 8 साल की बच्ची का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या
बता दें कि काफी लंबे समय से सेजबहार इलाके के कांदुल में इलाके में अवैध प्लाटिंग कर लोगों को ठगा जा रहा था। कई सारे लोगों ने अवैध जमीन के लिए भुगतान भी कर दिया था। कई लोगों ने अवैध जमीन पर निर्माण कार्य भी शुरु कर दिया था।
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली, छुट्टियों पर आया था घर
अवैध प्लाटिंग करने वाले आरोपी भी यहां निर्माण कार्य कर रहे थे,जिसे राजस्व टीम ने हटा दिया है। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।