नई दिल्ली: चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है। चीन में अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरी ओर भारत में अब कोरोना का कहर जारी है। वहीं, अब भारत में भी कोरोनावायरसे से पीड़ित लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार रात दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। बता दें भारत में कोरोना से मौत का ये दूसरा मामला है। इससे पहले मंगलवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का कारोबारी बेटा बीते दिनों जापान और जेनेवा से इटली होते हुए भारत आया था। इसके बाद से महिला की तबीयत बिगड़ने लगी थी। गुरुवार को एम्स से जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला मरीज को आरएमएल अस्पताल भर्ती कराया।
बताया गया कि महिला को जांच के लिए बुधवार को एम्स ले जाया गया था, जहां उसका रिपोर्ट पॉजीटिव आया था। इसके बाद डॉक्टरों ने उनके परिवार के सभी सदस्यों की जांच की थी, लेकिन सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया था। विभाग के अनुसार 46 वर्षीय मरीज की 69 वर्षीय मां कोरोना वायरस से ग्रस्त पाई गई। दिल्ली में अभी तक जनकपुरी इलाके से ही कोरोनावायरस के चार मामले सामने आ चुके हैं।
Read More: सोने की कीमतों में 1,430 की गिरवाट, सस्ते दर पर सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका
बता दें कि दिल्ली के आरएमएल और सफदरजंग अस्पताल में कोरोनावायरस को लेकर नोडल केंद्र बनाए गए हैं। अब तक आरएमएल में तीन और सफदरजंग अस्पताल में 14 कोरोना पॉजीटिव मरीज भर्ती हैं। आरएमएल अस्पताल प्रबंधन के अनुसार भर्ती मरीजों में एक गाजियाबाद और दो दिल्ली से हैं। कुछ ही दिन पहले गाजियाबाद निवासी व्यक्ति में कोरोना वायरस पॉजीटिव मिला था, उसके बेटे की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आने के बाद उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ…
7 hours ago