भुज: गुजरात के भुज से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल यहां के एक गर्ल्स कॉलेज में लड़कियों के अंडरगारमेंट उतरवाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि हॉस्टल प्रबंधन को शक था कि लड़कियों को पीरियड हुआ है, जिसकी जांच के लिए हॉस्टल में मौजूद 68 छात्राओं के इनरवियर उतरवा कर जांच की गई है।
Read More: किसानों ने फिर किया नेशनल हाईवे 63 पर चक्काजाम, दर्जनों वाहनों की दोनों तरफ लगी लंबी कतार
मिली जानकारी के अनुसार मामला भुज के सहजानंद गर्ल्स कॉलेज का है, जहां गर्ल्स कॉलेज में 68 लड़कियों के इनरवियर उतरवाए गए। बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वे मासिक धर्म से तो नहीं।
Gujarat: 68 girl students of Shree Sahajanand Girls Institute (SSGI) in Bhuj were reportedly asked to remove their innerwear to prove that they were not menstruating. pic.twitter.com/fG0YZZNd70
— ANI (@ANI) February 14, 2020
Read More: 6 नकाबपोशों ने ट्रक चालक से की लूट, कार से हुए फरार, पुलिस ने की नाकेबंदी
मामले को लेकर गर्ल्स कॉलेज की डीन दर्शना ढोलकिया का कहना है कि, यह मामला कॉलेज का नहीं बल्कि हॉस्टल का है। इसका विश्वविद्यालय या कॉलेज से कोई लेना देना नहीं है। वहीं, इस दौरान यह भी कहा है कि छात्राओं ने अपनी मर्जी से अंडरगारमेट उतारे हैं। किसी ने इस काम के लिए दबाव नहीं बनाया था। ना ही किसी ने उन्हें छुआ। इस मामले में जांच शुरू हो गई है।
Read More: कवर्धा जिला पंचायत में बीजेपी का कब्जा, निर्विरोध अध्यक्ष बनी सुशीला भट्ट
Darshana Dholakia,Dean,Shree Sahajanand Girls Institute,Bhuj:Matter is related to hostel,it has nothing to do with University/College.Everything happened with girls’ permission,nobody was forced for it.Nobody touched them.Still, inquiry team formed to look into the matter.(13.02) https://t.co/iRMqKKsWkD pic.twitter.com/6vtG99OwN1
— ANI (@ANI) February 14, 2020