राजस्थान में कोरोना के 66 नए मामले और सामने आए, राज्य में 2328 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा | 66 new cases of corona reported in Rajasthan, 2328 infected persons reached in the state

राजस्थान में कोरोना के 66 नए मामले और सामने आए, राज्य में 2328 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना के 66 नए मामले और सामने आए, राज्य में 2328 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: April 28, 2020 4:59 am IST

जयपुर। राजस्थान में कोरोना मरीजों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को राजस्थान में 66 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

पढ़ें- देशभर में 24 घंटे में 1543 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 30 हजार के…

पढ़ें- इंडोनेशिया से आए 11 जमातियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 28 अप्रैल त…

इनमें जोधपुर से 13, अजमेर से 11, जयपुर से 17, कोटा से 19, धौलपुर से 2, सीकर से1 और टोंक से 3 हैं।

पढ़ें- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर 522 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि…

अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2328 हो गई है। अब तक कोविड-19 से 51 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें- कोरोना की जद में आया सांसद का परिवार, 6 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव

देशभर में पिछले 24 घंटों में 62 मौतें और 1543 नए मामले सामने आए हैं। भारत में मौत के मामलों में सबसे तेज़ वृद्धि हुई है। भारत में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29435 हो गई है, जिसमें 21632 सक्रिय मामले, 6868 ठीक / डिस्चार्ज, 934 मौतें और 1 माइग्रेट शामिल हैं।

 
Flowers