राजस्थान में कोरोना के 66 नए मामले आए सामने, 5 ने तोड़ा दम, राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,127 | 66 new arrivals in Rajasthan, 5 broken, number of infected in the state 3,127

राजस्थान में कोरोना के 66 नए मामले आए सामने, 5 ने तोड़ा दम, राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,127

राजस्थान में कोरोना के 66 नए मामले आए सामने, 5 ने तोड़ा दम, राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,127

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: May 5, 2020 10:30 am IST

जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कोरोना के 66 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं 5 मौतें भी दर्ज की गई हैं।

पढ़ें- सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ‘पाताल लोक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज , देखिए Video

पढ़ें- भतीजी ने प्रियंका चोपड़ा को दिया प्रिटी प्रिंसेस लुक, देखें वायरल ह..

इसके साथ ही पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,127 हो गई है। राज्य में 1,581 एक्टिव केस हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें- ‘रेप की प्लानिंग’ करने वाली चैट वायरल, रसूखदार घरों के किशोरों की तलाश कर रही

देशभर की बात करें तो बीते 24 घंटे में 3900 नए केस सामने आए हैं। 195 मौत दर्ज  की गई है। दोनों में ये अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। इसके साथ ही  भारत में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 46433 हो गई है जिसमें 32134 कोरोना के सक्रिय मामले, 12727 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड और 1568 मौतें शामिल हैं।