5 बच्चियों से 65 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, टीवी देखने बुलाकर करता था दरिंदगी | 65-year-old molested 5 girls

5 बच्चियों से 65 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, टीवी देखने बुलाकर करता था दरिंदगी

5 बच्चियों से 65 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, टीवी देखने बुलाकर करता था दरिंदगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: August 2, 2020 7:15 am IST

बालोद, छत्तीसगढ़। बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र मे 5 बच्चियों से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपनी विवेचना शुरू कर दी है।

पढ़ें- लॉकडाउन गाइडलाइन का उल्लंघन, राखी और मिठाई की दुकानें भी खुली

बच्चियों की नादानी का आरोपी ने तीन दिनों तक फायदा उठाया। आरोप है कि 65 साल का रेखूराम सात से नौ साल की बच्चियों को अपने घर दोपहर में 12 से 4 बजे के बीच टीवी देखने के लिये बुलाता था और उनसे छेड़छाड़ करता था।

पढ़ें- बाज नहीं आ रहा नेपाल, UN और गूगल के साथ दुनिया को भेज रहा विवादित नक्शा

इसका खुलासा उस समय हुआ जब एक बच्ची ने तकलीफ और दर्द होने की बात अपनी मां को बताई।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 54,736 कोरोना पॉजिटिव मिले…

परिजनों से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है ।

 
Flowers