रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 7 जिलों में आज अब तक 63 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों में कोरबा से 40, रायगढ़ से 13, बलौदाबाजार औऱ रायपुर से 3-3 मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव से 2, कोरिया और बलरामपुर से 1-1 मरीज सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें: रायपुर में फिर मिले तीन नए कोरोना मरीज, राजधानी में 20 पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा
बता दें कि कुछ देर पहले ही कोरबा से 40 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। इनमें कुदूरमाल सेंटर में 36, जटगा पाली में 2 और होटल हरी मंगलम में 2 और राजधानी रायपुर से तीन नए मरीज की पुष्टि हुई है। बता दें कि कल भी प्रदेश में 93 नए कोरोन मरीजों की पुष्टि हुई थी, जो अब तक प्रदेश में सर्वाधिक आंकड़ा है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 40 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक्टिव मरीजों की संख्य…
अब तक प्रदेश में कुल 834 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से दो की मौत भी हो चुकी है।
अभी अभी 63 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।कोरबा से 40, रायगढ़ से 13, बलौदाबाजार व रायपुर से 3-3, राजनांदगांव से 2 व कोरिया व बलरामपुर से 1-1। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 5, 2020