दावोस। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ऑक्सफैम की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा गया है कि भारत में 70 फीसदी आबादी के पास जितना कुल धन है, उसका चार गुना धन केवल एक फीसदी भारतीय अमीरों के पास है। वहीं देश के 63 अरबपतियों के पास देश के बजट से ज्यादा संपत्ति है।
ये भी पढ़ें:बीवी मोबाइल पर घंटों रहती थी व्यस्त, मना किया तो नहीं मानी, पति ने उतारा मौत के घाट
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ‘टाइम टू केयर’ में कहा गया है कि विश्व के 2153 अरबपतियों के पास 4.6 अरब लोगों (विश्व की जनसंख्या का 60 फीसदी) के मुकाबले ज्यादा संपत्ति है।
ये भी पढ़ें:सारंग का सफल परीक्षण, 15 एमएम कैलिबर की भारी-भरकम ग…
अगर आंकड़ों की बात करें तो 2018-19 में भारत का बजट 24 लाख 42 हजार 200 करोड़ रुपए था। रिपोर्ट में बताया गया है कि लोग अमीर से और अमीर हो रहे हैं, अरबपतियों की संख्या बढ़ी है। अगर 2019 से तुलना करें तो उनकी संपत्ति में कमी भी आई है।
ये भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर ने जम्मू कश्मीर दौरे पर जा रहे 36 कें…
जीएसटी परिषद ने कर चोरी रोकने के लिए ‘ट्रैक एंड…
16 hours agoअमित शाह ने बैंकों से पूर्वोत्तर के लिए अलग वित्तीय…
18 hours ago