ठाणे, छह जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 621 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 5,21,000 हो गई है।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ये मामले शनिवार को सामने आए।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते 37 और मरीजों की मौत होने से जिले में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9,445 हो गई है और संक्रमण से मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत है।
संक्रमण से स्वस्थ हुए या इसका इलाज करा रहे मरीजों का ब्योरा जिला प्रशासन की तरफ से उपलब्ध नहीं कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पास के पालघर जिले में कोविड-19 के अब तक सामने आए मामलों की संख्या 1,11,713 हो गई है और बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,164 हो गई है।
भाषा
नेहा नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)