दर्शन से पहले नदी में स्नान कर रहे 6 युवक डूबे, 4 को नाविकों ने बचाया, 2 की डूबने से मौत | 6 youths drown in river 4 saved, 2 die of drowning

दर्शन से पहले नदी में स्नान कर रहे 6 युवक डूबे, 4 को नाविकों ने बचाया, 2 की डूबने से मौत

दर्शन से पहले नदी में स्नान कर रहे 6 युवक डूबे, 4 को नाविकों ने बचाया, 2 की डूबने से मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: June 10, 2019 5:01 am IST

खण्डवा। ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में नहा रहे 6 युवकों के साथ हादसा हो गया। नहाते- नहाते युवक गहरे पानी में चले गए, इस दौरान एक दूसरे को बचाने के चक्कर में युवक गहरे पानी में डूबते चले गए। डूब रहे युवकों पर तट के पास मौजूद नाविकों की निगाह पड़ी। नाविकों ने आनन- फानन में 4 युवकों को तो नदी से जिंदा निकाल लिया,लेकिन दो युवक गहरे पानाी में समा गए। दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई है। बाद में गोताखोरों ने दोनों के शव नदी से निकाले।

ये भी पढ़ें- राजधानी में रेप केस का आरोपी खंडवा से गिरफ्तार

सभी युवक ओंकारेश्वर में भगवान शिव के ज्योर्तिलिंग के दर्शनों के लिए आए थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मांधाता पुलिस जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- आदिवासियों के आंदोलन का चौथा दिन, पूर्व सीएम के साथ मजदूर संगठन का मिला

 
Flowers