भोपाल/ग्वालियर । प्रदेश में मिलावटखोरों पर प्रशासन का वार बदस्तूर जारी है। राजधानी भोपाल में नकली पनीर की बड़ी खेप पकड़ी गई। खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई में लगभग 6 क्विंटल नकली पनीर पकड़ी गयी है। इनमें से 1 क्विंटल पनीर की खाद्य विभाग टेस्टिंग करेगा बाकी पनीर स्टेशन पर पार्सल आफिस में रखा गया है। इस कार्रवाई में सीमा विवाद को लेकर भी मामला उलझ गया है। पनीर की बुकिंग करने वाला व्यक्ति पनीर छोड़कर भाग गया है।
read more: साइबर सेल के गठन पर नाराज हुए डीजीपी, तत्काल भंग करने पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश
इसी प्रकार की एक कार्रवाई में ग्वालियर में ही एक दर्जन से ज्यादा मिलावटखोरों को प्रशासन द्वारा चिंहित किया गया है। जानकारी के अनुसार आज शाम तक इनके खिलाफ प्रशासन एफआईआर दर्ज कराएगा।
बता दें कि विगत 5 दिनों में 30 से ज्यादा संस्थानों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। इनमें दूध, घी, मावा, कोल्ड ड्रिंक, पानी प्लांट, बर्फ फैक्ट्री और जहरीली सब्जी उगानें वालों पर कार्रवाई शामिल है। इसके साथ ही रासुका की कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने एसपी ग्वालियर से प्रतिवेदन मांगा है।
प्रशासन की सख्ती के बाद प्रदेशभर में मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी प्रशासन को लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। जिसके बाद पूरे प्रदेश रोज कार्रवाई हो रही है और रोजाना अवैध तरीके से कार्य करने वाले मिलावट खोर पकड़े जा रहे हैं।