सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर, जाकिर मूसा का सहयोगी भी मारा गया | 6 militant piles in encounter

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर, जाकिर मूसा का सहयोगी भी मारा गया

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर, जाकिर मूसा का सहयोगी भी मारा गया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: December 22, 2018 6:26 am IST

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 6 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में जाकिर मूसा का साथी भी शामिल है। फोर्स ने भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। अवंतिपुरा इलाके में आतंकियों की मूवमेंट की सूचना पर सुरक्षाबलों ने अरामपुरा गांव में एऩकाउंटर अभियान शुरू किया था, जिसमें सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ कैबिनेट-भूपेश-राहुल मीटिंग पर टिकी निगाहें, शाम तक हो सकती है घोषणा, टीएस भी दिल्ली रवाना

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके में जब कार्डन और सर्च अभियान चलाया तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। दोनों ओर से भयंकर फायरिंग शुरू हुई। जिसमें सुरक्षा बलों ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया। ये सभी आतंकी अंसार उल जगवात के बताए जा रहे हैं। हालांकि सेना ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

पढ़ें-राजीव गांधी के भारत रत्न सम्मान को वापस लेने पर ‘आप’ में 

आतंकियों का संबंध जाकिर मूसा के गुट अंसार उल गजवा उल हिंद से बताया जा रहा है। इस कार्रवाई में किसी भी जवान के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन आल आउट के तहत इस साल करीब 240 आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। बहरहाल सर्च ऑपरेशन अभी बंद कर दिया गया है।

 
Flowers