नई दिल्ली। चीन के वुहान सिटी से 323 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान आज भारत पहुंचा। लेकिन चीन में मौजूद 6 भारतीय को वापस नहीं लाया जा सका।
पढ़ें- 323 भरतीयों के साथ 7 मालदीव के नागरिकों को लेकर चीन से भारत पहुंचा ..
तेज बुखार से पीड़ित होने के कारण 6 भारतीयों को भारत लाने की इजाजत नहीं मिली। ये सभी वुहान सिटी में फंसे हैं। बता दें कोरोना वायरस से वुहान सिटी सबसे ज्यादा प्रभावित है।
पढ़ें- हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, मॉर्निंग वॉक के…
अफसरों के मुताबिक छह भारतीय एयर इंडिया के विशेष उड़ान में नहीं जा सके क्योंकि उन्हें तेज बुखार है और इसका टेस्ट करने के बाद चीनी अफसरों ने उन्हें भारत आने से रोक दिया। ये सभी चीन में पढ़ाई करने वाले छात्र हैं।
पढ़ें- भाजपा सांसद, विधायक सहित 8 नेताओं को कोर्ट ने जारी किया वारंट, 6 फर…
इन सभी छह छात्रों को अब कई टेस्ट से गुजरना पड़ सकता है कि क्या उन्हें कोरोना वायरस का इनफेक्शन है या नहीं। आपको बता दें चीन में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 300 को पार कर गया है। हजारों लोगों में वायरस के लक्षण पॉजिटिव पाए गए हैं।
#WATCH Delhi: 323 Indian nationals and 7 Maldives nationals who arrived in Delhi by the second Air India special flight from Wuhan, China today, underwent #coronavirus screening soon after they de-boarded from the aircraft. (Source-ITBP) pic.twitter.com/blX6rEO3ID
— ANI (@ANI) February 2, 2020