मणिपुर में भाजपा सरकार ने विश्वास मत जीता, सदन में गायब रहने वाले 8 में से 6 कांग्रेस विधायकों ने दिया इस्तीफा | 6 Congress MLAs have tendered their resignations to the Assembly Speaker

मणिपुर में भाजपा सरकार ने विश्वास मत जीता, सदन में गायब रहने वाले 8 में से 6 कांग्रेस विधायकों ने दिया इस्तीफा

मणिपुर में भाजपा सरकार ने विश्वास मत जीता, सदन में गायब रहने वाले 8 में से 6 कांग्रेस विधायकों ने दिया इस्तीफा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: August 10, 2020 5:12 pm IST

इम्फाल: मणिपुर विधानसभा में आज हुए फ्लोर टेस्ट में भाजपा की एन बीरेन सिंह सरकार ने 16 के मुकाबले 28 वोट से विश्वास मत जीत लिया है। बताया जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर लंबी चर्चा के बाद मत-विभाजन के लिए रखा गया, जिसमें भाजपा ने 16 के मुकाबले 28 वोट से जीत दर्ज की है। बता दें कि सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के 8 विधायक नदारद रहे। वहीं, ताजा जानकारी यह मिल रही है कि सदन में गायब रहने वाले 8 में से 6 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 19 अगस्त तक बंद रहेंगे रेस्टोरेन्ट बार और होटल बार, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

बता दें कि मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 24 विधायक हैं। तीन विधायकों के इस्तीफे और दल-बदल कानून के तहत चार विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद अब सदन में सदस्यों की संख्या 53 है। भाजपा और कांग्रेस ने क्रमश: अपने 18 और 24 विधायकों को व्हिप जारी करते हुए विधानसभा में मौजूद रहने और पार्टी लाइन के मुताबिक मत देने के लिए कहा था। कांग्रेस के विधायक केशम मेघचंद्र सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।

Read More: छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता की पुन्यतिथि पर स्पीकर महंत ने की श्रद्धांजलि अर्पित, कही ये बड़ी बात

 
Flowers