इम्फाल: मणिपुर विधानसभा में आज हुए फ्लोर टेस्ट में भाजपा की एन बीरेन सिंह सरकार ने 16 के मुकाबले 28 वोट से विश्वास मत जीत लिया है। बताया जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर लंबी चर्चा के बाद मत-विभाजन के लिए रखा गया, जिसमें भाजपा ने 16 के मुकाबले 28 वोट से जीत दर्ज की है। बता दें कि सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस के 8 विधायक नदारद रहे। वहीं, ताजा जानकारी यह मिल रही है कि सदन में गायब रहने वाले 8 में से 6 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
Manipur BJP government has won trust vote by voice vote in the Assembly. All 28 BJP MLAs, and 16 Congress MLAs were present during voting. 8 Congress MLAs were absent. After the trust vote, Congress MLAs raised protest & threw chairs in the well of the House. pic.twitter.com/YBuhwCsvsj
— ANI (@ANI) August 10, 2020
बता दें कि मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 24 विधायक हैं। तीन विधायकों के इस्तीफे और दल-बदल कानून के तहत चार विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद अब सदन में सदस्यों की संख्या 53 है। भाजपा और कांग्रेस ने क्रमश: अपने 18 और 24 विधायकों को व्हिप जारी करते हुए विधानसभा में मौजूद रहने और पार्टी लाइन के मुताबिक मत देने के लिए कहा था। कांग्रेस के विधायक केशम मेघचंद्र सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
Manipur: 6 Congress MLAs have tendered their resignations to the Assembly Speaker https://t.co/97xpgF0LvP
— ANI (@ANI) August 10, 2020