नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। बात करें बीते 24 घंटे की तो भारत में पिछले में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं।
पढ़ें- रिया चक्रवर्ती को इस मंत्री ने बताया ‘विषकन्या’, सुशांत सुसाइड केस की सीबीआई …
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुईं।
देश में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,95,988
है जिनमें 5,65,103 सक्रिय मामले, 10,94,374 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 36,511 मौतें शामिल हैं:स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/09MhH8w1Ve— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2020
पढ़ें- कोरोना काल में मसीहा बने सोनू सूद का आज जन्मदिन, प्रवासियों को 3 ला..
देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,95,988 है जिनमें 5,65,103 सक्रिय मामले, 10,94,374 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 36,511 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- ‘किसके भरोसे बैठकर खाओगे’ के सवाल पर अभिषेक बच्चन का सादगी भरा जवाब…
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 31 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,93,58,659 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,25,689 सैंपल का टेस्ट सिर्फ शुक्रवार को किया गया।