रायपुर। राजधानी पुलिस ने ठगी के मामले में शक्कर करोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कारोबारी हितेश मधु ने शक्कर भेजने का सौदा कर 57 लाख रुपए वसूल लिए। वहीं इसके बाद शक्कर की सप्लाई नहीं किया। मामले में डूमरतराई के कारोबारी राजकुमार जैन ने मामले की शिकायत दर्ज कराई।
Read More News: बजट ब्रह्मास्त्र! राज्य की तरक्की के लिए भूपेश सरकार के बजट की क्या अहमियत है?
माना पुलिस ने शोलापुर के शक्कर कारोबारी हितेश मधु के खिलाफ केस दर्ज किया। बताया कि आरोपी हितेश मधु ने राजकुमार जैन से भी 57 लाख की ठगी की। शक्कर भेजने का सौदा कर 57 लाख लने के बाद भी शक्कर नहीं भेजा।
Read More News: विधायक दल की बैठक में भाजपा ने बनाई बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति, नेता
पुलिस ने बताया कि आरोपी कारोबारी हितेश मधु पहले भी 7 करोड़ की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था। वहीं अब ठगी के एक और मामले में शनिवार को सूरत से गिरफ्तार किया है। माना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More News: बदला जाएगा प्री बोर्ड का टाइम टेबल, एकलव्य कन्या आवासीय छात्रावास अधीक्षिका और 5 छात्राएं मिलीं कोरोना पॉजिटिव