इंदौर में 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 3486 | 55 new corona positive patients found in Indore Number of total infected 3486

इंदौर में 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 3486

इंदौर में 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 3486

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : May 31, 2020/2:20 am IST

इंदौर। जिले में 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नए संक्रमितों मरीजों को मिलाकर के इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 3486 पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो को लेकर जीतू पटवारी ने कहा- आपको अफसोस

शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 3 और मौत की पुष्टि हुई है। इंदौर जिले में अब तक 132 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं। MGM मेडिकल कॉलेज ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर नए मामलों की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में अब 10 जून तक हो सकेगी सरसों की खरीदी, सरकार ने जारी किया आदेश

इससे पहले उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार हो गई है। प्रदेश में अब तक 8 हजार 28 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक 331 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। जबकि 4 हजार 620 लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, संभाग के कमिश्नर-आईजी पर गिरी गाज, कलेक्टर-

कोरोना हॉटस्पॉट बने इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 3486 पहुंच गई है। इंदौर में अब तक कुल 132 लोगों ने अपनी जान गंवाई , जबकि एक हजार 775 लोग ठीक भी हुए हैं। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां संक्रमितों की कुल संख्या 15 सौ 12 हो गई है, जबकि 957 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें- अब उत्तरप्रदेश में फँसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की होगी वापसी, कलेक्टरों से मांगी गई

इंदौर और भोपाल के बाद उज्जैन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का केस हैं। यहां अब तक 670 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 57 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 432 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। नीमच में भी पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है, यहां अब तक 199 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सागर में भी संक्रमण के 171 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा बुरहानपुर में 293… खंडवा में 240 और जबलपुर में 236 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं।