रायपुर: नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा में उप चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान 23 सितंबर को संपन्न हुआ। मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उप चुनाव में 54.15 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। फिलहाल यह आंकड़ा शुरुआती है, मतदान दल की वापसी के बाद ही पूरा आंकड़ा सामने आ पाएगा।
वहीं, विधानसभा चुनाव 2018 के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस दौरान 49 प्रतिशत था। इस दौरान कांग्रेस की ओर से देवती कर्मा उम्मीदवार थीं। वहीं, भाजपा ने दिवंगत विधायक भीमा मंडावी को चुनावी मैदान में उतारा था। विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा पूरे बस्तर में अकेले दंतेवाड़ा सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी।
वहीं, दंतेवाड़ा उप चुनाव को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मतदान बिना कोई बाधा के संपन्न हुआ, पोलिंग पार्टी बूथ केंद्रों से वापसी की तैयारी कर रही है। जब उप चुनाव होते हैं तो नक्सलियों का सारा ध्यान इसी ओर रहता है। सीआरपीएफ, आईटीबीपी, डीआरजी जवानों की मदद से शांतिपूर्ण तरीके से उप चुनाव संपन्न कराया गया। सुरक्षा बलों का प्रयास सफल रहा। दंतेवाड़ा में चुनाव करवाना बहुत बड़ी चुनौती थी, कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही थी। लेकिन शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। इसके लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। बहुत बड़ी आईडी रेक्टिफाई हुई, अभी तक उसको डिफ्यूज नहीं किया गया, ताकि ग्रामीणों के अंदर डर ना आए। पोलिंग पार्टी के वापस जाने के बाद उसको डिफ्यूज किया जाएगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/kwSOEXtEOA8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>