रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला है, बीते 24 घंटे के अंदर राजधानी में 53 नए मरीज सामने आ गए हैं। राजधानी में स्वास्थ्य कर्मचारियों के भी संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं, आज सुबह आई रिपोर्ट में एक लैब टेक्नीशियन और सुपर वाइजर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 59 नए कोरोना पॉजिटिव केस और सामने आए, रायपुर-36, कवर्…
वहीं कल राजधानी में एक बार 4 मरीजों की पुष्टि हुई थी और फिर देर शाम 11 नए मरीज सामने आए थे, कल रायपुर एम्स में दो मरीजों की मौत हुई थी जिनमें से एक रायपुर जिले से थी। वहीं आज राजधानी में एक साथ 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जो कि राजधानी में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मरीजों की पुष्टि का पहला मामला है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में कल से नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, कलेक्टर ने बताई ये वजह…
इनके बाद अब तक जिले में 83 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 9 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, एक की मौत हो चुकी है, वहीं अब जिले में 73 मरीज एक्टिव है, जिनका उपचार रायपुर एम्स और माना कोविड 19 अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें: रायपुर में 2 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, उधर शख्स की संदिग्ध…
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
22 hours agoISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
23 hours ago