50 वर्षीय 'दादी मां' ने जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट, मॉ​डलिंग जगत में मच गई हलचल | 50-year-old 'grandmother' wins beauty contest, creates stir in the world of modeling

50 वर्षीय ‘दादी मां’ ने जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट, मॉ​डलिंग जगत में मच गई हलचल

50 वर्षीय 'दादी मां' ने जीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट, मॉ​डलिंग जगत में मच गई हलचल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: February 1, 2020 12:59 pm IST

बुल्गारिया। उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरती कम होना प्राकृतिक रूप से एक ऐसी प्रक्रिया है जो हर इंसान के साथ होती है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनकी उम्र बढ़ने के बाद भी खूबसूरती में कमी नही आती और वे हमेश ही युवा नजर आते हैं। एक ऐसे ही मामले में यूरोप की 50 वर्षीय येकातरीना येजिना की खूबसूरती के आगे आज भी जवां मॉडल्स भी नही टिक पाती हैं। या यूं कहें कि उनकी उम्र मानो थम सी गई है।

ये भी पढ़ें: कहर coronavirus का! सड़कों पर मिल रही लोगों की लाशें, WHO कर रही वै…

बता दें कि येकातरीना ने पिछले महीने बुल्गारिया में आयोजित ‘मिसेज ग्रैंडमा यूरोप’ इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतकर मॉडलिंग जगत में सभी को आश्चर्य में डाल दिया। मिसेज ग्रैंडमा यूनिवर्स के मुताबिक, इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में 40 साल की 30 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था, जहां साउथ कोरिया, सिंगापुर, यूक्रेन, एस्टोनिया और भारत से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने मॉडल्स पहुंची थीं।

ये भी पढ़ें:मगरमच्छ के गले में 2 सालों से फंसा है टायर, निकालने वाले को दिया जाएगा इनाम

जहां नेशनल ड्रेस कॉस्ट्यूम, शानदार फिगर और जैज सॉन्ग पर दिए परफॉर्मेंस के दम पर येकातरीना ने इस कॉन्टेस्ट में बाजी मार ली। इस प्रतियोगिता में उन्होंने व्हाइट-ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन का फुल वन पीस सूट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। येकातेरिना ने अपने इस लुक को सिल्वर ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया हुआ था और बाल खुले हुए थे।

ये भी पढ़ें: 12 साल की लड़की ने खतने के बाद तोड़ा दम, माता-पिता और चिकित्सक गिरफ…

येकातेरिना मॉस्को के दक्षिण से करीब 200 किलोमीटर दूर रियाजान में रहती हैं, इतनी दूर रहने के बावजूद वह हेल्दी फूड डिलीवरी सिस्टम को अच्छे से मैनेज कर पाती हैं। यह बात जानकर हैरानी होगी कि येकातेरिना न सिर्फ दो बच्चों की मां हैं बल्कि एक बच्चे की दादी भी हैं, हालांकि उन्हें देखकर इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 10 हजार लोगों ने सरकार से मांगी इच्छा मृत्यु, सभी की उम्र 55 साल से…

उनकी जवानी 50 साल की उम्र में भी ढलने का नाम नहीं ले रही है इसके पीछे शायद यह वजह है कि येकातरीना घूमने-फिरने की काफी दिलचस्पी रखती हैं और उन्हें अलग-अलग बीचों से तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना काफी पसंद है, उन्हे ट्रेडिशनल हिजाब पहनने की बजाए बाइक पर घूमना-फिरना और जिम में एक्सरसाइज करना ज्यादा पसंद है।

 
Flowers