भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में 50 फीसदी दर्शकों को अनुमति, TNC और BCCI अधिकारियों के बीच हुई बैठक में मंजूरी | 50 per cent of visitors allowed in 2nd Test of India-England series

भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में 50 फीसदी दर्शकों को अनुमति, TNC और BCCI अधिकारियों के बीच हुई बैठक में मंजूरी

भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में 50 फीसदी दर्शकों को अनुमति, TNC और BCCI अधिकारियों के बीच हुई बैठक में मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : February 1, 2021/11:16 am IST

चेन्नई, एक फरवरी (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में यहां के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति देने का फैसला किया है। टीएनसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीडिया को भी स्टेडियम में प्रेस बॉक्स से दोनों टेस्ट मैचों को कवर करने की अनुमति दी जाएगी।

read more: आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के टूर्नामेंट में सेरेना की आसान जीत

कोविड-19 के संबंध में नयी दिशा-निर्देश के जारी होने के बाद इस मुद्दे पर टीएनसीए के सदस्यों के बीच चर्चा हुई। टीएनसीए और बीसीसीआई अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी। नयी दिशा-निर्देश में खेल स्थलों में दर्शकों के प्रवेश की मंजूरी का प्रावधान है। टीएनसीए अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ खेल स्थलों को लेकर कोविड-19 से जुड़ी केन्द्र सरकार की नयी दिशानिर्देश में पर दर्शकों मंजूरी मिलने और राज्य सरकार से रविवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के जारी होने के बाद हमने भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए दर्शकों को अनुमति देने पर चर्चा की गयी।’’

read more: पाकिस्तानी कोच ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आत्ममुग्ध…

उन्होंने कहा, ‘‘ बीसीसीआई और टीएनसीए द्वारा सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दूसरे टेस्ट के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।’’एम ए चिदंबरम स्टेडियम की क्षमता 50,000 है। श्रृंखला का पहला टेस्ट शुक्रवार से शुरू हो रहा है जबकि दूसरा मैच 13 फरवरी से होगा। अहमदाबाद में तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए पहले ही दर्शकों को मंजूरी मिल गई है।

अधिकारी ने यह भी कहा कि मीडिया को स्टेडियम में प्रेस बॉक्स से दोनों टेस्ट मैचों को कवर करने की अनुमति दी जाएगी। संवाददाता सम्मेलन हालांकि अब भी ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले बीसीसीआई और टीएनसीए ने फैसला किया था कि पहले दो मैच दर्शकों के बिना खेले जाऐंगे। लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंधों में ढील देने की केन्द्रीय गृह मंत्रालय के ताजा दिशानिर्देशों के बाद इसमें बदलाव किया गया।

read more: इंग्लैंड की पूरी टीम कोविड-19 परीक्षण में नेगेटिव, मंगलवार से ट्रेन…

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती टेस्ट के लिए दर्शकों के प्रवेश की अनुमति देने के लिए बहुत कम समय था। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच केवल तीन दिनों का अंतर है लेकिन टीएनसीए स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने के लिए व्यवस्था करने को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा, ‘‘ पहले टेस्ट के लिए दर्शकों के प्रवेश की व्यवस्था करने के लिए बहुत कम समय है। पहले और दूसरे टेस्ट के बीच केवल तीन दिन का समय है, हम आश्वस्त हैं कि दूसरे टेस्ट में प्रशंसकों की सुरक्षा के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जा सकती है।’’

तमिलनाडु सरकार ने रविवार को घोषणा की कि क्रिकेट सहित दूसरे खेल के लिए स्टेडियमों में 50 प्रतिशत प्रशंसकों की अनुमति होगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हालांकि अनुरोध किया था कि मैच दर्शकों के बिना खेले जाएं। ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में बीसीसीआई से आधिकारिक सूचना मिलने पर ही वह प्रतिक्रिया देगा। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम अटकलों पर टिप्पणी नहीं करेंगे। हम अब भी आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए बीसीसीआई से उनके प्रोटोकॉल के संदर्भ में सूचना का इंतजार कर रहे हैं।’’