बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में रेत खदान धसने से 5 मजदूरों की मौत हो गई है। फिलहाल एक मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। सभी मृतक छोटा बड़दा गांव के रहने वाले बताएं जा रहे हैं। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें: भवन मालिक ने छीन ली बच्चों के सिर से छत, किराया ना मिलने से आंगनबाड़ी केंद्र में जड़ा ताला
बता दे कि बड़वानी के बड़दा गांव में अवैध रूप से रेत खनन जारी था, जहां रेत खदान धसने से मौके पर पर ही 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना स्थल पर भारी मात्रा में भीड़ जुट गई है, मौजूद लोगों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। बता दे कि मध्यप्रदेश में कई जिलों में लगातार अवैध रेत का काम जारी है, जिसपर पुलिस लगाम लगाने में लापरवाही बरत रही है
ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ममता बनर्जी और पाकिस्तान ने योग का बहिष्कार किया
प्रदेश में रेत माफिया के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। पिछले कुछ ही दिनों पहले देर रात भितरवार के बेलगढा इलाके में अवैध रेत खदान चलाने को लेकर जमकर फायरिंग हुई, हालांकि इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है थी, लेकिन क्षेत्र के ग्रामीणों में दशहत का माहौल है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/n1KRIFdp0Vo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>