पुलिस की नींद हराम करने वाले 5 चोर गिरफ्तार, गैंग ने एक दर्जन से अधिक वारदातों को दिया था अंजाम, लाखों का माल बरामद | 5 thieves who were trying to kill the police were arrested, the gang had given over a dozen incidents

पुलिस की नींद हराम करने वाले 5 चोर गिरफ्तार, गैंग ने एक दर्जन से अधिक वारदातों को दिया था अंजाम, लाखों का माल बरामद

पुलिस की नींद हराम करने वाले 5 चोर गिरफ्तार, गैंग ने एक दर्जन से अधिक वारदातों को दिया था अंजाम, लाखों का माल बरामद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: October 12, 2019 12:19 pm IST

दुर्ग। नेवई थाना, भट्ठी थाना सहित भिलाई नगर सिटी कोतवाली क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों ने जहाँ पुलिस की नींद उड़ा दी थी, वहीं अब पुलिस ने चैन की सांस ली है। पुलिस ने भिलाई रिसाली क्षेत्र में हुए लगभग 15 चोरियों के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के ज़ेवरात और नगद समेत लगभग 6.6 लाख का माल बरामद किया है।

यह भी पढ़ें — ‘प्रेमिका से बेवफाई कोई अपराध नहीं’, कोर्ट ने यह कहकर दुष्‍कर्म के आरोपी को कर दिया बरी

पुलिस के मुताबिक ये आरोपी अपने शौक को पूरा करने चोरियों की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुछ लड़के हैसियत से ज्यादा खर्च कर रहे थे, जिस पर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की,जिस पर उन्होंने अपराध को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपियों के निशाने पर आसपास के क्षेत्र के सूने मकान होते थे और मौका पाकर ही अपनी वारदात को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें — अतिथि विद्वानों के धरना स्थल पहुंचे उच्चशिक्षा मंत्री, कहा किसी को भी नहीं हटाएंगे, बसपा विधायक ने कहा  विद्वानों के आंदोलन का खर्च उठाएगी बसपा

चोर गिरोह का मुख्य सरगना मोनेश साहू और आलोक कतलम है जो अपने साथी राहुल ठाकुर, लीमेश ठाकुर और मयंक ठाकुर के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे और चोरी का माल ज्वेलर्स में काम करने वाले महेश सोनी को खपाते थे। मामले में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं आलोक कतलम अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी आलोक की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें — हांथी ने किसान को कुचल कर मार डाला, कवरेज करने गई IBC24 की टीम को भी हांथी ने दौड़ाया, बाल बाल बचे

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/e4Z6Rr7LISo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers