रतलाम: औद्योगिक थाना क्षेत्र से बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। इस घटना में 3 लोग की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी दिलीप देवल की मौत हो गई। वहीं, 5 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना खाचरोद रोड के पास की बताई जा रही है। बताया गया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के खाचरोद रोड के पास गुरुवार को देर रात अचानक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस घटना में पुलिस की टीम ने 3 लोगों की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी दिलीप देवल ढेर हो गया।
बताया गया कि दिलीप देवल ने देव उठनी के दिन तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से पुलिस को आरोपी की तलाश थी। आरोपी गुजरात का रहने वाला है और उसके ऊपर कई हत्या के मामले दर्ज हैं।