शाजापुर: मध्यप्रदेश के शाजापुर इलाके से देर रात दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल दो ट्रकों में हुई आमने सामने भिड़ंत के बाद आग लग गई, जिससे 5 लोग जिंदा जल गए। हादसे में लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे से झुलसे लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाई, जिसके बाद दोनों ट्रकों को क्रेन से अलग किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात की है। शाजापुर बाईपास में दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई। ट्रकों में टक्कर होने के बाद आग लग गई, जिससे ट्रक में सवार 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। जब कि दो अन्य घायल हो गए।
Follow us on your favorite platform: