बलरामपुर। बलरामपुर जिले में आज 5 नये कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या 22 हो गई है। ये सभी मरीज अलग-अलग क्वारन्टीन सेंटर में थे। प्रशासन ने सभी को अम्बिकापुर मेडिकल कालेज इलाज के लिए भेज दिया है। जिला पंचायत सीईओ हरीश एस ने इस खबर की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कोरबा में 2 साल की मासूम हुई कोरोना पॉजिटिव, एमपी के खरगोन में मिले 3 नए कोरोना मरीज
इसके पहले प्रदेश में 23 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें रायपुर-11, दुर्ग-06, कबीरधाम-03, जांजगीर- चांपा -02 और कोरबा से 01 मरीज की पुष्टि हुई है। रायपुर में सुबह भी दो नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 808 हो गई है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 23 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, राजधानी रायपुर में फिर…
प्रदेश में अब तक 1071 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 259 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं चार लोगों की मौत हो चुकी है।