प्रदेश के 5 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहले लगेगा कोरोना का टीका, हर एक व्यक्ति तक कैसे पहुंचेगा? शिवराज सरकार ने बनाया है ये प्लान | 5 lakh health workers of the state will first get corona vaccine in MP

प्रदेश के 5 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहले लगेगा कोरोना का टीका, हर एक व्यक्ति तक कैसे पहुंचेगा? शिवराज सरकार ने बनाया है ये प्लान

प्रदेश के 5 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहले लगेगा कोरोना का टीका, हर एक व्यक्ति तक कैसे पहुंचेगा? शिवराज सरकार ने बनाया है ये प्लान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: November 24, 2020 3:30 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी ने एक बार फिर पैर पसारना शुरु कर दिया है। इस बीच मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना टीकाकरण की तैयारी कर ली है। फिलहाल ये तो तय नहीं है कि कोरोना की वैक्सीन कब उपलब्ध होगी? लेकिन सरकार ने जरूर ये तैयारी कर ली है कि जब भी वैक्सीन उपलब्ध होगी तो सबसे पहले टीका किसे लगाया जाएगा।

Read More News: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 14 मरीजों की मौत, 2601 संक्रमितों की पुष्टि

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों के 5 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लगाया जाएगा। इसके बाद राज्य के 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को बुलाकर टीका लगाया जाएगा। इसके लिए उन्हें एसएमएस के जरिए सूचना दी जाएगी।

Read More News: अब बारात में सिर्फ 50 लोग हो सकेंगे शामिल, रात 10 बजे तक संपन्न करना होगा शादी का कार्यक्रम, भोपाल ​प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

बता दें कि फिलहाल इस श्रेणी के 30 लाख लोग शामिल हैं। कोरोना का टीकाकरण चरणबद्ध तरीके से कैसे संभव होगा? इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने तैयार करके सरकार को भेज दी है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना के टीकाकरण को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में कोरोना के टीकाकरण को लेकर तैयारियों की जानकारी प्रधानमंत्री को दे सकते हैं।

Read More News: तीन भाजपा नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, शिकायतों के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने लिया फैसला

 
Flowers