नईदिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौतें हुई हैं। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया कि ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज़ की मौत होती है तो सरकार उसके परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवज़ा देगी।
ये भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका-सोनिया गांधी ने कब लगवाई वैक्सीन ? भाजपा पूछ रही एक …
डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का पता लगाने के लिए एक हेल्थ एक्सपर्ट कमेटी बनाई है। लेकिन केंद्र सरकार ने हेल्थ एक्सपर्ट कमेटी (ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी) को खारिज कर दिया। जबकि इस कमेटी को कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बनाई गई। दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि जब भी दिल्ली सरकार कुछ अच्छा करना चाहती है तो केंद्र सरकार उसमें टांग लड़ा देती है।
ये भी पढ़ें: ओबीसी आरक्षण में पारदर्शिता की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन की तैयारी
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से मौतें हुई हैं। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया कि ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज़ की मौत होती है तो सरकार उसके परिवार को 5 लाख रु.का मुआवज़ा देगी और सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का पता लगाने के लिए एक हेल्थ एक्सपर्ट कमेटी बनाई: दिल्ली डिप्टी सीएम <a href=”https://t.co/UUsigeaqDt”>pic.twitter.com/UUsigeaqDt</a></p>— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1405105709453217793?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 16, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 212 नए मामले, 516 रिकवरी और 25 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
कुल मामले-14,31,710
कुल रिकवरी- 14,04,085
कुल मुत्यु- 24,876
सक्रिय मामले- 2,749