जबलपुर, मध्यप्रदेश। जबलपुर में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बरगी बायपास के पास ट्रक और बस की भिड़ंत में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
पढ़ें- पंचतत्व में आज विलीन होंगे कांग्रेस के दिवंगत विधायक, सीएम के साथ कई नेता और मंत्री अंत्येष्टि मे…
बताया जा रहा है बस कटनी से होकर बालाघाट जा रही थी। तभी बरगी बायपास के बाद ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बस और ट्रक दोनों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
पढ़ें- पूर्व सीएम ने की प्रदेश सरकार से अपील, CAA के खिलाफ रद्द करें प्रस्…
घटना में बस सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 30 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गाय है।
पढ़ें- दहेज में मिली नई बाइक पर थी दोस्तों की नजर, मौका मिलते ही उतार दिया..
18 दिनों बाद नाइजीरिन लुटेंरों की गिरफ्ता से आजाद हुए तिवारी दंपति