रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर वीआईपी रोड में शनिवार देर रात दो कारों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों कारों में सवार एक युवती समेत 5 लोग घायल हो गए जिनमे एक युवती की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पढ़ें- यूपी में कर चोरी के तार रायपुर से जुड़े 800 करोड़ का फर्जीवाड़ा उजा…
बताया जा रहा है कि आधी रात को माना चौथी बटालियन गेट के पास रायपुर की तरफ से जा रही टाटा टिगोर कार एयरपोर्ट तरफ से आ रही मारुति सियाज कार से टकरा गई जिससे दोनों कारो के परखच्चे उड़ गए।
पढ़ें-रेलवे कर्मचारी से लाखों की ठगी करने वाले बिल्डर सहित बैंक मैनेजर और…
बताया ये भी जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग शराब के नशे में थे। टाटा टिगोर कार CG06 GR 1875 में महासमुंद के सरायपाली निवासी दीपक अग्रवाल, अंकुर यदु और युवती ऐंजल वर्मा सवार थे। घायल दीपक के मुताबिक कार ड्राइवर चला रहा था जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। मारुति सियाज़ कार CG04 MB 5665 में 2 लोग सवार थे जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है। फिलहाल माना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें- राजधानी में छात्र की चाकू मार कर हत्या, बाइक आमने-सामने आने पर हुआ …
Follow us on your favorite platform: