कोरबा। कोरबा में बांगो डेम के 5 गेट खोल दिए गए हैं, डेम से 25 हजार 8 सौ 36 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जल विद्युत संयंत्र से भी 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के शुरू होने से पहले उठी स्थगन की मांग, मसले पर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
इस प्रकार कुल 34 हजार 836 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है, बांगो बांध का जल स्तर 358.36 मीटर पहुुंच गया है जिसके बाद पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 359.66 मीटर निर्धारित है, इसके काफी करीब जल भराव पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: 18 अगस्त से कुम्हारी टोल प्लाजा का संचालन करेगा NHAI, टोल वसूली की …
Aaj Ka Mausam : अब दिखेगी कोहरे की चादर.. कुछ…
6 hours ago