नई दिल्ली। 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से अपना लगातार सातवां स्वतंत्रता दिवस भाषण दिया। देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण का उल्लेख करते हुए कहा, ‘यह सरकार हमेशा हमारी बेटियों और बहनों के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित रही है, 6,000 जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से, लगभग 5 करोड़ महिलाओं को एक रुपये में सैनिटरी पैड मिले हैं।
ये भी पढ़ें: धन कुबेर निकला तहसीलदार, छापामार कार्रवाई में मिला रिश्वत का इतना रकम कि सब र…
पीएम ने कहा इसके अलावा, उनकी शादियों के लिए, हमने समितियां बनाई हैं ताकि सही समय पर पैसे का इस्तेमाल किया जा सके। हमने महिला सशक्तीकरण के लिए काम किया है, नौसेना और वायु सेना महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में ले रही है।’ लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सैनिटरी पैड का जिक्र किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 55 जेल कर्मियों को किया ‘सुधार सेवा पदक…
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि 21वीं सदी में जब आज भी मासिक धर्म जैसे विषयों पर समाज में खुलेआम बातचीत नहीं की जा सकती है, ऐसे में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इसका जिक्र कर एक पॉजिटिव संदेश दिया है।
ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत को लेकर आई ये बड़ी खबर, डॉक्…
एक यूजर ने कहा, ‘6,000 जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से, लगभग 5 करोड़ गरीब महिलाओं को दिए गए हैं, ये प्रगति का एक सरल और प्रभावशाली काम’ वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान पीएम का मासिक धर्म के बारे में बात करना दुर्लभ है।
ये भी पढ़ें: प्रशासनिक भवन में फहराया गया खलिस्तानी झंडा, आरोपियों पर 50 हजार रु…
केरल में बस के खाई में गिरने से तीन लोगों…
1 hour ago