बागी माने पर 5 प्रत्याशी ऐन वक्त पर टिकट कटने से नाराज, ये तो वही बात हुई आसमान से गिरे खजूर में लटके | 5 candidates angry at rebel mane at the last moment

बागी माने पर 5 प्रत्याशी ऐन वक्त पर टिकट कटने से नाराज, ये तो वही बात हुई आसमान से गिरे खजूर में लटके

बागी माने पर 5 प्रत्याशी ऐन वक्त पर टिकट कटने से नाराज, ये तो वही बात हुई आसमान से गिरे खजूर में लटके

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: December 9, 2019 10:33 am IST

बिलासपुर। आज नगरी निकाय चुनाव के नाम वापसी के अंतिम दिन राजनीतिक दल खासकर भाजपा-कांग्रेस बागी प्रत्याशियों को मनाते रहे, इस दौरान कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने पार्टी के पक्ष में नाम वापस लिया है, वहीं आखिरी वक्त में नाम कटने से कांग्रेस के कई दावेदार नाराज भी हो गए हैं।

यह भी पढ़ें — फर्जी सिम के गोरखधंधे का खुलासा, सायबर सेल ने टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारी सहित 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार

वहीं कांग्रेस ने इन नाराज लोगों के मान मनौव्वल में जुटी हुई है। पहले से तय प्रत्याशियों के नाम कटने के साथ गुटबाजी भी खुलकर सामने आ गई है, नाराज प्रत्याशियों ने नेताओं की आपसी लड़ाई पर टिकट कटने का ठीकरा फोड़ा है।

यह भी पढ़ें —युवती से ज्यादती के बाद हत्या मामला, सीएम ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने दिए निर्देश

बता दें कि कांग्रेस ने अंतिम समय में वार्ड नंबर 21,22,30,34 और 36 के प्रत्याशी को बदलकर नए प्रत्याशी को बी फार्म ​दे दिया था, जिसके बाद यहां की राजनीति गरमा गई है।

यह भी पढ़ें — कोरबा जिले में आधा सैकड़ा लोगों ने लिया नाम वापस, बागियों को मनाने में जुटे नेता, एक कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/q0XrePdT5Wo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>