झारखंड के प्रवासी मजदूरों के लिए राहत भरी खबर, टाटीबंद चौक से चलेंगी 5 बसें, कल से होगी शुरू | 5 buses will run from Tatibandh Chowk to Jharkhand, when will it start

झारखंड के प्रवासी मजदूरों के लिए राहत भरी खबर, टाटीबंद चौक से चलेंगी 5 बसें, कल से होगी शुरू

झारखंड के प्रवासी मजदूरों के लिए राहत भरी खबर, टाटीबंद चौक से चलेंगी 5 बसें, कल से होगी शुरू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: May 15, 2020 5:46 pm IST

रायपुर: टाटीबंद चौक में श्रमिकों के लिए व्यवस्था में लगे आमानाका थाना प्रभारी और पुलिस की सेवा से प्रभावित होकर झारखंड सरकार ने टाटीबंद चौक से हर दिन 5 बसें शुरु करने की व्यवस्था की है। यह बसें शुक्रवार से टाटीबंद से झारखंड से रवाना होंगी। इसके लिए झारखंड सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन समेत थाना प्रभारी भरत बरेठ के नाम से पत्र लिखा।

Read More: गृह मंत्री अमित शाह बोले- ‘किसान सशक्त तो देश आत्मनिर्भर’, ये है मोदी सरकार का विश्वास

बता दें की टाटीबंद चौक में गुरुद्वारा सेवा समितियों और जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों समेत बाहरी श्रमिकों के लिए भोजन की व्यवस्था की, शासन स्थानीय लोगों को बसों से उनके घर भेजा रहा है। जबकि प्रवासी श्रमिकों को ट्रकों से भेजा जा रहा है। ऐसे में प्रवासी श्रमिक अपने राज्य जाकर छत्तीसगढ़ शासन, सेवा समितियों और पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं, जिससे प्रभावित होकर अब झारखंड शासन ने टाटीबंद चौक से अपने श्रमिकों को लाने बस सेवा शुरु की है।

Read More: स्कूली बच्चों की प्रतिभा निखारने ‘आई एम द वन’ ऑनलाईन कार्यक्रम शुरू, नामी कलाकार और खिलाड़ियों के सहयोग से हुआ तैयार