बैंक अधिकारी बनकर दो साल के भीतर 1 हजार लोगों को लगाया चूना, कहीं आप भी तो नहीं आए इनके झांसे में? | 5 accused arrested for defrauding over 1000 people in two years

बैंक अधिकारी बनकर दो साल के भीतर 1 हजार लोगों को लगाया चूना, कहीं आप भी तो नहीं आए इनके झांसे में?

बैंक अधिकारी बनकर दो साल के भीतर 1 हजार लोगों को लगाया चूना, कहीं आप भी तो नहीं आए इनके झांसे में?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: September 3, 2020 3:29 pm IST

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को धोखाधड़ी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है, जिसके सदस्यों ने कथित तौर पर पिछले दो वर्षों में 1,000 से अधिक लोगों को बैंक अधिकारी बन कर ठगा है।पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान पवन सिंह (27), मोहम्मद जाहिद (22), कमल गोयल (23), बंटी कुमार (23) और राधा (25) के रूप में हुई है।

Read More: पूरे परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय की गेट पर लेट गई दुष्कर्म पीड़िता, थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय भाटिया ने कहा कि गिरोह का सरगना पवन, विभिन्न बैंकों द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्डों के डेटा खरीदता था और फर्जी आईडी का उपयोग करके सिम कार्ड और मोबाइल वॉलेट भी जारी करता था। पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य खुद को बैंक अधिकारी बता कर ग्राहकों को कैशबैक ऑफर के बारे में लुभाकर उनसे ठगी करते थे। डीसीपी ने कहा कि उत्तम नगर इलाके में उनका एक कार्यालय है और पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में 1,000 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।

Read More: DGP DM अवस्थी ने किया कार्यशाला को संबोधित, कहा- अपराध नियंत्रण ना होने पर थाना प्रभारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers