रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो शहरों से 5 आरोपी गिरफ्तार,मेडिकल स्टॉफ ही कर रह था गोलमाल | 5 accused arrested for black marketing of Remedesivir injection Medical staff was doing a breakup

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो शहरों से 5 आरोपी गिरफ्तार,मेडिकल स्टॉफ ही कर रह था गोलमाल

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो शहरों से 5 आरोपी गिरफ्तार,मेडिकल स्टॉफ ही कर रह था गोलमाल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: May 6, 2021 9:37 am IST

उज्जैन। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत  रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। कालाबाजारी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
किए गए हैं। अस्पताल का स्टॉफ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहा था। आरोपियों में 2 नर्स और 1 कंपाउडर शामिल है। आरोपियों से 5 रेमेडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं।

Read More News: बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा के बेटे दीपक कर्मा का निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

जानकारी के मुताबिक आरोपी 20-20 हजार में  रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह का निधन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताय..

इधर जबलपुर के गोहलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कलाबाजारी करते 2 आरपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निजी अस्पताल का कर्मचारी और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 21 हजार रु में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले थे । आरोपियों के पास से 2 रेमडेसिविर इंजेक्शन बराम किए गए हैं।

 
Flowers