मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा)। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 49,447 नये मामले सामने आये जो कि अभी तक एक दिन सामने आये सबसे अधिक मामले हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,53,523 हो गई जबकि 277 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 55,656 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
मुंबई शहर में कोविड-19 के 9,108 नये मामले सामने आये जो एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं।
Read Mroe: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रही एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘कुछ फिल्म निर्देशकों ने मेरे साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की’
इससे पहले, 17 सितंबर, 2020 को, महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 24,619 नये मामले सामने आये थे।
विभाग ने कहा कि 1,84,404 और जांच होने के साथ ही महाराष्ट्र में अब तक हुई कुल जांच की संख्या बढ़कर 2,03,43,123 हो गई है।
विभाग ने कहा कि राज्य में ठीक होने की दर अब 84.49 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.88 प्रतिशत है।
बयान में कहा गया है कि 277 मौतों में से 132 मौतें पिछले 48 घंटों में हुईं।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ कोरोना जांच में देश में तीसरे नंबर पर, प्…
उसने कहा कि दिन के दौरान कुल 37,821 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे महाराष्ट्र में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 24,95,315 हो गई। राज्य अब 4,01,172 उपचाराधीन मामले हैं।
ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपा युवक.. जान जोखिम में…
14 hours agoIllegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
15 hours agoRajnath Singh Visit to Indore : 29 दिसंबर को इंदौर…
16 hours ago