स्कूल शिक्षा विभाग में 494 शिक्षकों के तबादलें, व्याख्याता..प्रधान पाठक.. शिक्षक और सहायक शिक्षक के नाम शामिल --देखिए पूरी सूची | 494 teachers transferred in school education department, lecturer in the list..Pradhan Pathak .. Names of teacher and assistant teacher

स्कूल शिक्षा विभाग में 494 शिक्षकों के तबादलें, व्याख्याता..प्रधान पाठक.. शिक्षक और सहायक शिक्षक के नाम शामिल –देखिए पूरी सूची

स्कूल शिक्षा विभाग में 494 शिक्षकों के तबादलें, व्याख्याता..प्रधान पाठक.. शिक्षक और सहायक शिक्षक के नाम शामिल --देखिए पूरी सूची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: June 6, 2020 6:33 pm IST

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में 494 शिक्षकों के तबादले किए गए है। इस तबादला आदेश में व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक और सहायक शिक्षक सहित कर्मचारियों के भी नाम शामिल हैं। यह बड़ा फेरबदल सीबीएसई की तर्ज पर खुलने वाले स्कूलों के लिए किया गया है।

ये भी पढ़ें: होम क्वारेंटाईन में युवक की मौत, आंध्र प्रदेश से लौटने के बाद किया गया था होम क्वारेंटाइन

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा इंग्लिश मीडियम स्कूलों में इनकी तैनाती की जायेगी। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने जुलाई से इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारी कर रखी है, शिक्षा विभाग इसे लेकर पूरी रफ्तार से तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 52 नए मरीज आए सामने, दिनभर में 84 कोर…

इसके पहले इंग्लिश मीडियम स्कूल के चयन के बाद विभागों की तरफ से पिछले महीने ही उन स्कूलों में प्राचार्यों की भी नियुक्ति कर दी गयी थी। अब 494 शिक्षक व कर्मचारियों की भी उन स्कूलों में तैनाती कर दी गयी है। शिक्षा विभाग ने सभी DEO को इस बात का निर्देश दिया है कि वो तत्काल संबंधित प्राचार्यों को कार्यमुक्त करें, इसके लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। निर्धारित अवधि में चार्ज नहीं लेने पर उन्हें स्वत: ही कार्यमुक्त समझा जायेगा।

ये भी पढ़ें: अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे बलिहार सिंह का न…

यहां देखिए पूरी सूची

Transfer List by Anil Shukla on Scribd