नई दिल्ली। देश में कोरोना का ब्रेक फेल हो चुका है। बात करें बीते 24 घंटे की तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,661 नए मामले सामने आए और 705 मौतें हुईं।
पढ़ें- भारत और अमेरिका से तनातनी के बीच 90 परमाणु वैज्ञानिकों ने छोड़ा चीन…
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,661 नए मामले सामने आए और 705 मौतें हुईं।
देश में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,85,522 है जिनमें 4,67,882 सक्रिय मामले, 8,85,577 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 32,063 मौतें शामिल हैं:स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/ccZw5R70Wf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2020
पढ़ें- लॉकडाउन में उड़ान नहीं भरने के कारण बोइंग विमानों के इंजन फेल होने …
देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,85,522 है जिनमें 4,67,882 सक्रिय मामले, 8,85,577 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 32,063 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- राम मंदिर के भूमिपूजन में नहीं बुलाया गया तो सरयू में ले लूंगा जल समाधि, मैं …
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 25 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 1,62,91,331 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 4,42,263 सैंपल का टेस्ट शनिवार को किया गया।