इंदौर में 468 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 6 की मौत, जिले में सक्रिय केस की संख्या हुई 4 हजार 330 | 468 new corona patients confirmed in Indore, 6 died, number of active cases in the district was 4 thousand 330

इंदौर में 468 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 6 की मौत, जिले में सक्रिय केस की संख्या हुई 4 हजार 330

इंदौर में 468 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 6 की मौत, जिले में सक्रिय केस की संख्या हुई 4 हजार 330

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: September 28, 2020 4:20 am IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। संक्रमित मरीजों का आकड़ा अब 23 हज़ार के पार पहुंच चुका है। रविवार रात को 468 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसी के साथ छह मौत की भी पुष्टि हुई है और अब मरने वालों की संख्या 551 हो गई हैं।

Read More News: रायपुर के VIP रोड स्थित क्लब में चली गोली, युवती का बर्थडे मनाने जुटे थे लोग, एक युवक गिरफ्तार

दरअसल शहर में इस समय संक्रमण की दर 14.80 फीसदी पहुंच चुकी है। सितंबर में नौवीं बार है कि एक ही दिन में 400 से अधिक मरीजों की संख्या सामने आई है,वर्तमान में कुल मरीजों की संख्या 23,075 हो गई। इनमें से 18,198 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 4330 तक पहुंच गई है।

Read More News: किंग्स इलेवन पंजाब के कब्जे से राजस्थान रॉयल्स ने छीना मैच, चार विकेट से मारी बाजी

इसी के साथ ही शहर के सुदामा नगर से एक दिन में 20 और नंदा नगर से कोरोना के 13 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप है। सिमरन पार्क,जलाराम नगर,सिंगापुर लाइफ स्टाइल,निपानिया स्थित प्राइम रिजेंसी में पहली बार 1-1 मरीज मिले हैं। साथ ही महू में 27 नए मरीज मिले हैं। अब तक 2 लाख 93 हजार 759 सैंपलों की जांच की जा चुकी है।

Read More News: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 2272 मरीजों की पुष्टि, 19 की मौत, 960 डिस्चार्ज

 
Flowers