कोहरे का असर अब दिखा ट्रेनों पर, 46 गाड़ियां रद्द, शीतकालीन अवकाश पर बहार जाने वालों को हो सकती है दिक्कत | 46 trains cancelled for one and a half months due to fog see full list

कोहरे का असर अब दिखा ट्रेनों पर, 46 गाड़ियां रद्द, शीतकालीन अवकाश पर बहार जाने वालों को हो सकती है दिक्कत

कोहरे का असर अब दिखा ट्रेनों पर, 46 गाड़ियां रद्द, शीतकालीन अवकाश पर बहार जाने वालों को हो सकती है दिक्कत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: December 17, 2019 6:16 am IST

उत्तर प्रदेश: उत्तर भारत के पहड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब पूरे देश में दिखने लगा है। बर्फबारी के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड का असर अब लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ यातायात के साधानों में भी दिखने लगा है। जहां एक ओर लो विलिबिलिटी के चलते कई फ्लाइट रद्द कर दिए गए हैं वहीं, अब भारतीय रेलवे ने अगले डेढ़ महिने के लिए 32 ट्रनों को रद्द कर दिया है। जबकि सात जोड़ी ट्रनों के फेरे में कमी की गई है। ट्रेनों के कैंसिल होने से शीतकालीन अवकाश में बाहर घूमने जाने की योजना बनाने वालों की उम्मीदों में पानी फिर सकता है।

Read More: सीएम बघेल की तर्ज पर चारों विधानसभा में ताकत झोकेंगे रमन, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक के लिए 32 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है रेलवे ने घने कोहरे के चलते ट्रनों को रद्द किया है। हालांकि इस बार कुछ ट्रेनों के फेरे घटाकर रेलवे ने रेल यात्रियों की परेशानी कम करने की कोशिश की है।

Read More: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘लापता’ होने के पोस्टर देख लोगों में मची खलबली, गरमाई राजनीति

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक
14605-06 जम्मूतवी-हरिद्वार
14615-16 अमृतसर-लालकुंआ
14523-24 अंबाला-बरौनी
2230423-24 अमृतसर-गोरखपुर
14307-08 बरेली-प्रयाग
14673-74 जयनगर-अमृतसर ( शहीद एक्सप्रेस)
14003-04 मालदा-नई दिल्ली
14265-66 वाराणसी-देहरादून
14235-36 वाराणसी-बरेली
14617-18 अमृतसर-बानमंखी
13151-52 कोलकत्ता-जम्मू (सियालदाह एक्सप्रेस)
13119-20 मालदा- दिल्ली
12327-28 देहरादून-हावड़ा(उपासना एक्सप्रेस)
12369-70 हरिद्वार-हावड़ा (कुंभ एक्स.)
15033-34 हरिद्वार-राम नगर
12583-84 आनंद विहार-लखनऊ (डबल डेकर)

Read More: जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान ने पूरी रात की गोलीबारी, जवानों ने मार गिराए तीन घुसपैठिए और दो पाक सैनिक

इनके घटे फेरे
ट्रेन नंबर दिन-  अप-डाउन
13005-06    पंजाब मेल मंगल,गुरुवार,शनिवार
15211-12    जननायक बुधवार,शुक्रवार
15273-74   सत्याग्रह गुरुवार, शनिवार
13307-08   किसान एक्स. गुरुवार, शनिवार
12557-58   मुजफ्फर सप्तक्रांति बुधवार, गुरुवार
13257-58   जनसाधारण-दानापुर-आनंद विहार गुरुवार, शुक्रवार
12523-24   न्यूजलपाई गुड़ी-नई दिल्ली मंगल, बुधवार

Read More: माजदा और बाइक में हुई भिड़ंत, एक की मौत, 2 मासूम बच्चों की हालत गंभीर