इंदौर में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 24 घंटों में 2 मौत की पुष्टि | 45 new corona positive patients found in Indore 2 deaths confirmed in 24 hours

इंदौर में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 24 घंटों में 2 मौत की पुष्टि

इंदौर में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 24 घंटों में 2 मौत की पुष्टि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: June 9, 2020 3:04 am IST

इंदौर। जिले में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में कुल मरीजों की संख्या 3830 हो गई है। इंदौर में 2 और कोरोना मरीज की मौत की भी पुष्टि हुई है। इंदौर में कोरोना वायरस से अब तक 159 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे अर्जुन चरण सेठी का निधन, सीएम नवीन

MGM मेडिकल कॉलेज ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर नए मामलों की पुष्टि की है।

बता दें कि  मध्यप्रदेश में संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, मंगलवार सुबह आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार 683 हो गई है। वहीं अब तक 416 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 6 हजार 539 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में अब 2 हजार 728 एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे अर्जुन चरण सेठी का निधन, सीएम नवीन

प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बने इंदौर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 830 पहुंच गया है, यहां कोरोना से अब तक 159 मरीजों की मौत हुई है, इंदौर में 2 हजार 454 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक 1 हजार 822 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 1 हजार 309 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इन जिलों में फिर मिले कोरोना मरीज, आज कुल 104 नए संक्रमितों की पुष्टि, 52 हुए डिस्चार्ज

प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद कोरोना का सबसे ज्यादा केस उज्जैन में है, यहां अब तक 737 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि 598 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं बुरहानपुर में 371 मरीज अभी तक पॉजिटिव हुए हैं, जबकि 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा नीमच में 343, जबलपुर में 278 और खंडवा में 271 कोरोना संक्रमण के केस मिल चुके हैं।

 
Flowers