रायपुर। राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग ने राजधानी के माना कैम्प स्थित राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र में आज दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जहां 436 दिव्यांगों और 217 बुजुर्गों को बैटरी चलित ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, स्मार्ट फोन, डेजी प्लेयर, समेत 1200 से अधिक सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग दिए गए।
ये भी पढ़ें: 2 स्थाई वारन्टी नक्सली गिरफ्तार, एरिया डोमीनेशन गश्त पार्टी ने लिया हिरासत में
शिविर में रायपुर जिले के जनपद पंचायत आरंग, धरसींवा, तिल्दा, अभनपुर, नगरपालिक निगम रायपुर, मानसिक रूप से अविकसित बाल गृह, माना कैम्प के अस्थि बाधितार्थ विद्यालय, बहुविकलांग गृह, मठपुरैना के शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, छेड़ीखेड़ी स्थित सेवा निकेतन के दिव्यांगों और बुजुर्गों को सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग वितरित किया गया।
ये भी पढ़ें: नक्सल शहीद सप्ताह के पूर्व पुलिस को बड़ी कामयाबी, 32 लाख 50 हजार के इनामी 6
उपकरणों का वितरण वयोश्री योजना और सीएसआर मद से किया गया। इसके साथ ही अन्य जिलों के 8 दिव्यांग हितग्राहियों को भी इसका लाभ मिला है। इस दौरान शिविर में रायपुर ग्रामीण के विधायक प्रतिनिधि पंकज शर्मा और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारी समेत कई लोग मौजूद थे।
ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपा युवक.. जान जोखिम में…
14 hours agoIllegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
15 hours agoRajnath Singh Visit to Indore : 29 दिसंबर को इंदौर…
16 hours ago