डबरा। पंजाब मेल में एक जाट परिवार को चोरों ने निशाना बनाते हुए 42 तोले के सोने जेवर पार कर दिए। यह परिवार भोपाल से ट्रेन में सबार होकर डबरा अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। चोरी किए गए सोने के जेवरातों की कीमत पन्द्रह लाख के लगभग बताई जा रही है।
read more :माता बिंदेश्वरी देवी का आशीर्वाद लेकर ही घर से निकलते थे सीएम भूपेश बघेल, अंतिम वक्त में भी थे पास
पीड़ित प्रशांत सिंह ने बताया कि वे अपनी बहन और पापा के साथ डबरा शादी समारोह में शामिल होने आए हुए थे। हमारी बहन शादी में पहनने के लिए ससुराल विदिशा से सोने से बने जेबरात साथ में लाई थी। जिसे अज्ञात चोरों ने बीना स्टेशन से लेकर झांसी स्टेशन के बीच चोरी कर लिया। कुछ संदेह होने पर बैग खोलकर देखा तो उसमें से जेबरात गायब थे।
read more : सीएम भूपेश बघेल की मां के निधन पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर ने शोक जताया
फिलहाल पीड़ित परिवार ने जीआरपी चौकी डबरा में आवेदन देकर शून्य पर कायमी कर जीआरपी ने झांसी मंडल थाने को अवगत करा दिया है ओर जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।