इंदौर। कोरोना महामारी की मार झेल रहे इंदौर जिले के लिए एक राहत की खबर है, आज यहां से कोरोना के 41 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। ये मरीज इंडेक्स अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट रहे हैं। सभी ने स्वस्थ होकर वापसी के दौरान अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया है।
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद रेल हादसे में जान गंवाने वाले 16 मजदूरों की हुई पहचान, देखिए नाम और पता
बता दें कि इंदौर जिले में अब तक कुल 1727 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, आज सुबह भी 28 और नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, आज 3 मरीजों की मौत भी हुई थी जिसके बाद यहां जिले में मरीजों की मौत का आंकड़ा 86 तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: अतिथि शिक्षकों को मिलेगा 30 अप्रैल तक का वेतन, प्रशासन ने जारी किया…
वहीं इंदौर में अब तक 704 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 937 है। MGM मेडिकल कॉलेज के कोरोना बुलेटिन के आधार पर इस खबर की पुष्टि की गई है।
ये भी पढ़ें: Watch Video: मंत्री शिव डहरिया के बंगले में गिरी आकाशीय बिजली, बंगल…